Wednesday, April 6, 2022

पुस्तकोपहार उत्सव

 पुस्तकोपहार उत्सव

प्यारे बच्चों,

जैसा कि आप जानते हैं कि केन्द्रीय विद्यालय प्रति वर्ष नये सत्र की शुरुआत में पुस्तक* उपहार उत्सव मनाता है। इस उत्सव में छात्र-छात्राएं पिछली कक्षा की किताबों को विद्यालय पुस्तकालय में जमा करते हैं और अगर अगली कक्षा की पुस्तक उपलब्ध हो तो पुस्तकें प्राप्त करते हैं। केन्द्रीय विद्यालय की पुस्तकोपहार योजना निशुल्क है, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक पेड़ों को कटने से बचाना है, क्योंकि कागज पेड़ों से ही बनते हैं। एक पेड़ से 16.67 कागज के रीम बनते हैं और एक रीम में * 500 sheets* होते हैं, तो एक पेड़ से 16.67x500 = 8335 sheets कागज बनता हैं। यदि आप सब इस पुस्तक उपहार योजना / उत्सव में पुरानी कक्षा की पुस्तकों को दान करके और अगली कक्षा की पुस्तकें प्राप्त करके भाग लेते हैं, तो जाने-अनजाने में कितने पेड़ों को * कटने से बचा सकते हैं। * ज़रा सोचिए। प्यारे बच्चों केंद्रीय विद्यालय के इस पुस्तक उपहार उत्सव में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा ले और सैंकड़ों पेड़ों को कटने से बचायें। 


मुझे बड़ा ही हर्ष हो रहा है कि केंद्रीय विद्यालय अर्मापुर क्रमांक २ के विद्यार्थियों ने कक्षा २ से १२ तक के छात्र-छात्राओं ने इसमें बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया और ८५६ पुस्तकें आदान प्रदान हुई |

पीयूष कुमार i

पुस्तकालय अध्यक्ष 

No comments:

Post a Comment

हिंदी दिवस

 भारत में हिंदी सिर्फ एक आम बोलचाल की भाषा ही नहीं, बल्कि यहां की राजभाषा भी है, जिसके सम्मान में हम हर साल 14 सितंबर को पूरे देश में ‘राष्ट...